बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना की त्रैमासिक समीक्षा
बिलासपुर / 30 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष एंव उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि जिला के सभी आंगनबाडी केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं का 70 दिनों के भीतर पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शिशु लिंग असमानता चिंता का विषय है और इसके लिए व्यापक कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
उन्होने सम्बन्धित विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि बेटी पढाओ बेटी बचाओ, कन्या भ्रुण हत्या जैसे मामलों पर लोगों को इन सामाजिक कुरीतियों के बारे में व्यापक प्रचार कर जागरूक करें। उन्होने कहा कि बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं है आज बेटियों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2018-19 में जन्म के समय लिंगानुपात 988 के स्थान पर वर्ष 2019-20 में 992 दर्ज किया गया है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार व अन्य गतिविधियों के आयोजन करके लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होने निर्देश दिये कि जिला में पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट की कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाए। उन्होने कहा कि
मातृ, शिशु बैठकों का नियमित आयोजन किए जाए। उन्होने कहा कि गरीब परिवारों की मेधावी छात्राओं को नीट/आईआईटी कोचिंग करवाने का भी प्रावधान किया जाए ताकि गरीब परिवारों की मेधावी बेटियों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होने समस्त सम्बन्धित विभागों को सरकार द्वारा आरम्भ की गई सशक्त महिला योजना के अन्र्तगत निर्धारित गतिविधियों के आयोजन व अधिक से
अधिक ग्रामीण महिलाओं को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। उन्होने बताया कि पोषण अभियान के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं तथा नए पैदा शिशुओं़, किशोरियों तथा 5 वर्ष तक के बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 जनवरी को बालिका दिवस व 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के अवसर पर 10वीं व बारहवीं कक्षा की मेधावी
छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजू बाला ने बैठक का संचालन करते हुए जानकारी दी कि बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ योजना को जिला में सुचारू ढंग से चलाया जा रहा है जिसके सार्थक गौरवमय परिणाम आ रहे है।
इस अवसर पर एएसपी भागमल, एसडीएम सदर रामेश्वर, घुमारवीं शशिपाल शर्मा, झण्डुता विकास शर्मा के अतिरिक्त अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।