Site icon NewSuperBharat

बाल विकास परियोजना मषोबरा स्थित टुटू द्वारा आज ग्राम पंचायत दुधालटी में पोषण माह के अन्तर्गत परियोजना स्तरीय पोषण दिवस समारोह का आयोजन

शिमला / 10 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

बाल विकास परियोजना मषोबरा स्थित टुटू द्वारा आज ग्राम पंचायत दुधालटी में पोषण माह के अन्तर्गत परियोजना स्तरीय पोषण दिवस समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त किरण बड़ाना ने मुख्य अतिथि के रूप में षिरकत की ।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त किरण भड़ाना ने अपने सम्बोधन में महिलाओं को सही पोषण व आत्मनिर्भर होने तथा महिला सषक्तिकरण की ओर आगे बढ़ने का आहवान करने हुए कहा कि सरकार द्वारा जच्चा-बच्चा के भरण पोषण तथा महिलओं के कल्याण व उत्थान के लिए अनेकों योजनाऐं चलाई है । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्वंय सहायता समिूहों के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा प्रात्साहन राषि प्रदान की जा रही है ।


इन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मातृवन्दना व स्वय सहायता समूहों से लाभान्वित हो रही महिलाओं के साथ वार्तालाप भी किया । व इन महलाओं ने अपने अनुभव भी साझां किए ।
किरण बड़ाना द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत भी की गई । इसके अतिरिक्त उनके द्वारा गोद भराई व अन्न प्राषन की रस्म अदायगी भी की गई । उन्होंने मशोबरा परियोजना स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया|


मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत सर्वाधिक महिलाओं को लाभान्वित करवाने के लिए पर्यवेक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पोषण माह से सम्बन्धित तथा  विभाग द्वारा महिलाओं के कल्याण व उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से भी आहवान किया कि वे विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अपनी अपनी पंचायत क्षेत्र की महिलाओं तक पहुंचाने के लिए प्रयास करें ।


 इस अवसर पर जिला परिषद सदस्यगण, दुधालटी व घनाहटी पंचायत प्रधान व उपप्रधान, परियोजना के अन्तर्गत कार्यरत सभी पर्यवेक्षकों व विभिन्न वृतों से आई आंगनवाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं सहित स्थानीय समुदाय के लोगों ने भाग लिया ।   

Exit mobile version