Site icon NewSuperBharat

चिकित्सा अधिकारियों को दी कुष्ठ रोग की जानकारी

हमीरपुर / 18 फरवरी / न्यू सुपर भारत


राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम के तहत वीरवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने की।
  इस अवसर पर उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को कुष्ठ रोग के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जागरुक करने का निर्देश दिए। उन्होंने कुष्ठ रोग के लक्षणों वाले लोगों की पहचान करने तथा इनका तुरंत ईलाज शुरू करने के आदेश दिए, ताकि उन्हें इस रोग से होने वाली विकृतियों से बचाया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला में सभी कुष्ठ रोगियों को मुफ्त दवाई उपलब्ध करवाई जा रही है।
   इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कुष्ठ रोग से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस समय जिला में 8 मरीज कुष्ठ रोग की दवाई खा रहे हैं। कार्यशाला के दौरान डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज हमीरपुर के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज शर्मा ने विभिन्न चिकित्सा खंडों से आए हुए चिकित्सा अधिकारियों को कुष्ठ रोग के लक्षणों, पहचान एवं ईलाज के बारे में जानकारी दी।

Exit mobile version