चिकित्सा खंड नालागढ़ में 11 से 14 अप्रैल तक कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव के दौरान 4970 व्यक्तियों का टीकाकरण
नालागढ़ / 14 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
चिकित्सा खंड नालागढ़ के अंतर्गत 14 अप्रैल को पूर्व चिन्हित 17 स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1214 योग्य व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव के रूप में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलाई जा रही इस विशेष मुहिम के तीसरे दिन चिकित्सा खंड नालागढ़ के अंतर्गत निर्धारित स्थानों व इस के सीमावर्ती गांवों एवं कस्बों के निवासियों का टीकाकरण किया गया।
यह जानकारी खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ के डी जसल द्वारा दी गई। डॉक्टर जस्सल ने बताया कि 14 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़, रामशहर, बद्दी उप स्वास्थ्य केंद्र भोगपुर, ढांग, मितियां, राजपुरा, नारसिंह, कुमार हटी, मटूली भटलोग, के अलावा जुखाड़ी, बगलेहड़, कश्मीरपुर, नवांग्रावं, सूरजपुर, कुंझाल तथा ढेला सहित 17 केंद्रों पर 45 वर्ष व इससे अधिक आयु वर्ग के योग्य व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।डॉ के डी जस्सल ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए 11 से 14 अप्रैल तक चलाए गए कोरोना टीका करण महोत्सव के दौरान कुल 4970 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।
उन्होंने बताया की चिकित्सा खंड नालागढ़ में 11 अप्रैल को 1253, 12 अप्रैल को 921, 13 अप्रैल को 1582 तथा 14 अप्रैल को 1214 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण महोत्सव को सफल बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर लोगों को इस बारे में जागरूक किया तथा उन्हें टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाने में मदद की। खंड शिक्षा अधिकारी नालागढ़ ने प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं के अलावा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, औद्योगिक इकाइयों तथा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं का भी धन्यवाद किया जिन्होंने टीकाकरण महोत्सव को सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से अपना योगदान दिया।
डॉ जस्सल ने इलाका निवासियों से अपील की कि वे इस महामारी से बचाव के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करें तथा स्वयं का टीकाकरण करवाने के अलावा मास्क पहने, 2 गज की दूरी कायम रखने तथा दवाई भी कड़ाई भी जैसे महत्वपूर्ण नियम का पालन करें।