शिमला / 19 फरवरी / न्यू सुपर भारत
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य संबंधी सभी रिपोटर्स सामान्य हैं और वे संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में हैं।