February 19, 2025

सुख की सरकार में किसी को सुख से नहीं बैठने दे रहे मुख्यमंत्री सुक्खू : जयराम ठाकुर

0

शिमला / 15 फरवरी / न्यू सुपर भारत /

शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुख की सरकार ने ठान लिया है कि प्रदेश में कोई भी सुख से नहीं बैठेगा। इसलिए सरकार हर दिन ऐसा काम करती है कि लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएँ। वर्तमान में प्रदेश के उद्योगों पर सरकार की नज़र टेढ़ी हुई है।  जिसकी वजह से सब त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं। स्टील उद्योग से जुड़े लोग महीनों से फ़रियाद कर रहे हैं कि बिजली के बेतहाशा दाम बढ़ाकर सरकार उनपर जुल्म कर रही है, पड़ोसी राज्यों से ज़्यादा क़ीमत पर बिजली दे रही है, जिससे स्टील उद्योग तबाही की कगार पर पहुँच गया है। कई यूनिट्स बंद हो गईं हैं, इसलिए सरकार रहम करें। लेकिन व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार रहम कैसे करे? थक हार का उद्यमी कठोर फ़ैसला लेने की बात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय पहुँचे स्टील उद्यमियों की बात मैं सुनी, उनका कहना है कि दो साल में सरकार ने इतने दाम बढ़ा दिए कि प्लांट चलाना मुश्किल हो गया है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार जिस तरह से उद्योगों को टारगेट कर रही है वह प्रदेश के हित में नहीं हैं। जब सरकार ने उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए उद्योगपतियों को पड़ोसी राज्यों से सस्ती बिजली देने का वादा किया था तो सरकार उस वादे को कैसे तोड़ सकती है। यह दो तरफा संबंध है। कोई सरकार इस तरह से ‘स्टेट प्रोमिस’ को कैसे तोड़ सकती है। सरकार उद्योगों के लिए मुश्किल हालात उत्पन्न करने के पीछे क्या मंशा रखती है? वह उनसे क्या ‘अपेक्षा’ कर रही है, वह स्पष्ट करे। उद्योगों को नुकसान पहुँचाकर सरकार प्रदेश का भला नहीं कर रही है। उद्योगों से प्रदेश को भी बहुविध लाभ होता है। राजस्व अर्जित होता है। लाखों की संख्या में प्रत्यक्ष और उससे ज़्यादा अप्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न होता है। हिमाचल प्रदेश में स्टील उत्पादन में प्रत्यक्ष रूप से एक लाख से ज़्यादा लोग जुड़े हुए हैं। इसलिए सरकार उद्योगों को परेशान करके कभी भी प्रदेश का भला नहीं कर सकती है। इसलिए सरकार अपने रवैये से बाज आए तो बेहतर होगा।

संजौली को फिर से थाना बनाना था तो चौकी क्यों बना दी थी?

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के अंदर तानाशाह और तुगलक के व्यक्तित्व समाए हुए हैं। आज की कैबिनेट से यह और साफ़ हो गया? आज कैबिनेट के फैसले में संजौली पुलिस चौकी को फिर से थाना बनाने के फैसला समझ से बाहर है? नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से पूछा कि अगर संजौली को थाना बनाना आवश्यक था तो उन्होंने हमारे फैसले को क्यों पलटकर उसे चौकी बना दिया था। 29 जून 2022 को हमारी सरकार ने तो संजौली को थाना भी बना दिया था और पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 160 करोड़ रुपए के बजट से 43 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया था। विधान सभा के अंदर मुख्यमंत्री ने बयान दिया है कि संस्थानों को डिनोटिफाई करने के पहले पब्लिक नीड असेसमेंट करवाई गई थी? तो आखिर एक साल में कैसे लोगों की ‘नीड’ बदल गई और किसी जगह पुलिस थाने के बजाय पुलिस चौकी रहे? आज तक ऐसी नीड असेसमेंट तो किसी ने भी नहीं सुनी होगी? तो क्या इस मामले में मुख्यमंत्री अपने अधिकारियों द्वारा गुमराह किए गए या उन्होंने प्रतिशोध के तहत ऐसी कार्रवाई की या उन्होंने विधान सभा में झूठा बयान दिया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *