शिमला / 16 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
मुख्यमंत्री सुक्खू ने एक वीडियो सोशल मिडिया पर साझा किया है और इस वीडियो को साझा करते हुए मुख्यमंत्री लिखते हैं “हिमाचल प्रदेश की 90 प्रतिशत जनसंख्या गांव में रहती है। जिसे इंतक़ाल और तक़सीम जैसे जरूरी कामों के लिए काफी मसक़्क़त करनी पड़ती थी। इंतक़ाल और तक़सीम में सालों लग जाते थे। मगर, हमने कानून बदलकर इन दोनों कामों को बेहद सरल बना दिया। कांग्रेस सरकार हिमाचल की जनता के लिए मुश्किल बने हर काम को आसान बनाकर ही रहेगी।“