Site icon NewSuperBharat

मुख्यमंत्री सुक्खू ने की SMC शिक्षकों से मुलाकात, जानिए क्या बोले CM सुक्खू….

शिमला / 4 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने SMC शिक्षकों के साथ मुलाकात की।सुक्खू ने कहा कि सरकार शिक्षकों के भविष्य के बारे में सकारात्मकता के साथ विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षक लंबे वक्त से हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं. इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक कैबिनेट सब कमेटी का भी गठन कर दिया है.

CM सुक्खू ने कहा कि कैबिनेट सब कमेटी हिमाचल प्रदेश में SMC शिक्षकों की मांगों और समस्याओं के समाधान के बारे में चर्चा करेगी. यह कमेटी जल्द रिपोर्ट भेजेगी. कैबिनेट सब कमेटी में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह सदस्य होंगे। 31 घंटे से सचिवालय के बाहर संघर्षरत शिक्षकों से बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता वाली कैबिनेट सब कमेटी को अपनी सिफारिशें देने को कहा।

शिक्षकों को लेकर आगामी क्या फैसला लिया जा सकता है। इसका रास्ता कैबिनेट सब कमेटी तलाशेगी। इन शिक्षकों को किस प्रकार से नियमित किया जा सकता है, इसको लेकर विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने एसएमसी शिक्षकों से अपनी सिफारिशों को कमेटी के समक्ष रखने को भी कहा।

Exit mobile version