शिमला / 13 जनवरी / न्यू सुपर भारत /
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू व उनकी धर्मपत्नी विधायक कमलेश ठाकुर ने आज शाम ओक ओवर, शिमला में शिमला शहर के लोगों के साथ लोहड़ी मनाई। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग ओक ओवर पहुंचे तथा मुख्यमंत्री को लोहड़ी के पावन पर्व की बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने लोहड़ी पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी तथा कामना की कि यह पर्व उनके जीवन में उन्नति व समृद्धि लेकर आए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों को गच्चक, रेवड़ी, गुड़ भी भेंट किया।