मुख्यमंत्री सुक्खू ने 10 दिन के भीतर मांगी रिपोर्ट,समीक्षा बैठक में दिए निर्देश….
शिमला / 14 नवंबर / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार रात परिवहन मंत्रालय की समीक्षा बैठक में परिवहन मंत्रालय को दस दिनों के भीतर इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने पर प्रगति रिपोर्ट सौंपने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के परिचालन को बढ़ावा देने के लिए 300 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी. राज्य 107 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन और छह ग्रीन कॉरिडोर बनाएगा। अलग-अलग पेट्रोल पंपों पर 53 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें से 54 परिवहन विभाग बनाएगा. सीएम ने कहा कि विभाग इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट सौंपे.
सीएम ने कहा कि इस संबंध में विभाग विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करे। सीएम सुक्खू ने राज्य में प्रस्तावित छह हरित गलियारों (ग्रीन कोरिडोर) के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने परवाणू-नालागढ़-ऊना-हमीरपुर-संसारपुर टेरेस, पांवटा-नाहन-सोलन-शिमला, परवाणु-सोलन-शिमला-रामपुर-लोसर, मंडी-जोगिंदरनगर-पालमपुर-धर्मशाला-कांगड़ा-पठानकोट और किरतपुर-बिलासपुर-मंडी-मनाली-केलांग-जिंगजिंगबार हरित गलियारों का निर्माण किया जा रहा है।