Site icon NewSuperBharat

मुख्यमंत्री हमारी सरकार का नहीं अपने सरकार में करवाए  कामों का ब्यौरा दें : जयराम ठाकुर

शिमला / 03 फरवरी / न्यू सुपर भारत /

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोलना बंद करें और 2 साल में उन्होंने जो काम अपनी सरकार में करवाए उसका ब्यौरा दें। अधिकारी उन्हें गुमराह कर रहे हैं और झूठे आंकड़े दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जितने भी काम मीडिया के सामने गिनवाए हैं उन सारे कामों की स्वीकृति भाजपा के सरकार में हुई थी, उनकी डीपीआर भाजपा की सरकार में स्वीकृत हो गई थी और उन सभी प्रोजेक्ट पर भाजपा सरकार में ही काम शुरू हो गया था। इसलिए झूठ बोलकर प्रदेश को बरगलाने की बजाय मुख्यमंत्री यह बताएं कि उनके दो साल के कार्यकाल में विधायक प्राथमिकता के कितने नए काम का प्रस्ताव बना, कितने नए कामों की स्वीकृति मिली, कितने नए कामों की डीपीआर बनी और कितने नए काम शुरू हुए। मुख्यमंत्री होते हुए हर बात पर झूठ बोलना, बार-बार झूठ बोलना उनके न तो व्यक्तित्व को शोभा देता है और न ही उनके पद की गरिमा के अनुकूल है। 

Exit mobile version