मुख्यमंत्री ने एस.आर. राणा के परिजनों से भेंट कर संवेदनाएं व्यक्त कीं
शिमला / 19 जनवरी / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज मंडी जिला के गांव कोहलका में भारतीय पुलिस सेवा के दिवंगत अधिकारी एस.आर. राणा के परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
एस.आर. राणा का 03 जनवरी, 2023 को कांगड़ा जिले के धर्मशाला में सेवाओं का निर्वहन करते हुए हृदयगति रुकने से निधन हो गया था।इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, विधायक चंद्रशेखर, डीआईजी मधुसूदन, उपायुक्त अरिंदम चौधरी और पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित थीं।