Site icon NewSuperBharat

मुख्यमंत्री ने किया बाल कलाकार के गीत का विमोचन

 शिमला / 19 अगस्त / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां ओक ओवर में रामपुर बुशहर के बहुचर्चित बाल कलाकार मास्टर भाविक राजा के गीत ‘माये नी मेरिए’ का विमोचन किया। विमोचन अवसर पर शिमला की साईं ह्यूमन वेल्फेयर एण्ड एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुभाष शर्मा भी उपस्थित रहे। इस मौके पर सोसायटी ने मुख्यमंत्री के माध्यम से मास्टर भाविक राजा को एक लाख रुपये की राशि भी भेंट की।छठी कक्षा में अध्यनरत यह दस वर्षीय बाल कलाकार पिछले कई दिनों से अपने मधुर गीतों के कारण सोशल मीडिया में काफी चर्चित रहा है।मुख्यमंत्री ने मास्टर भाविक राजा का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में इस प्रतिभाशाली बाल कलाकार की हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।

Exit mobile version