शिमला / 28 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के साप्ताहिक समाचार पत्र गिरिराज के वर्ष 2022 के कैलेंडर का विमोचन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गिरिराज साप्ताहिक प्रदेश सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाने में सबसे अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि गिरिराज साप्ताहिक तथ्यों पर आधारित सूचनाओं का सबसे विश्वसनीय माध्यम है।
मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन, गिरिराज की संपादक नर्बदा कंवर और अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।