Site icon NewSuperBharat

मुख्यमंत्री ने किया चम्बा कशीदाकारी पर लिखित पुस्तक का विमोचन

  शिमला / 25 मई / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां डॉ. रोहिणी अरोड़ा द्वारा लिखित पुस्तक एम्ब्रॉयडर्ड नैरेटिव्ज ऑफ पहाड़ी एम्ब्रॉयडरीः डिज़ाइन डायरेक्टरी ऑफ ट्रेडिशनल मोटिफ्स का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने लेखिका के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक हस्तशिल्पियों एवं दस्तकारों के क्षमता निर्माण में सहायक सिद्ध होेगी।

यह पुस्तक पारंपरिक विषयों, डिजाइनों और रूपांकनों से संबंधित दस्तकारों के लिए संदर्भ सामग्री के रूप में उपयोगी होगी।लेखिका डॉ. रोहिणी अरोड़ा ने पुस्तक के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि यह पुस्तक चम्बा क्षेत्र में प्रचलित कशीदाकारी की दोनों शैलियों के रूपांकनों को दर्शाती है। 

Exit mobile version