Site icon NewSuperBharat

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय वित्त मंत्री से की भेंट

शिमला /21 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

न्यू सुपर भारत न्यूज़ के लिए राजन चब्बा की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की।

उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से आग्रह किया कि केन्द्र सरकार को सौंपी गई राज्य सरकार की बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए। उन्होंने शिमला, मनाली, धर्मशाला रज्जू मार्गों, ओवर हैड परिवहन प्रणाली पयोजनाओं और वन प्रबन्धन आदि योजनाओं पर केन्द्रीय मंत्री से चर्चा की, जिन्हें केन्द्र सरकार को भेजा गया है।

निर्मला सीतारमण ने आश्वासन दिया कि हिमाचल सरकार की सभी परियोजनाओं का उनका मंत्रालय हर सम्भव सहयोग प्रदान करेगा।

वित्त मामलों के केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस चर्चा में भाग लिया।

मुख्य सचिव डाॅ. श्रीकान्त बाल्दी ने विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी दी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल खाची भी बैठक में उपस्थित थे।

Exit mobile version