January 22, 2025

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव को प्रशासन सजग

0

झज्जर / 30 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर प्रशासन सजग  और सतर्क हो गया है। दिल्ली में प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से जिला प्रशासन सभी संभव कदम उठा रहा है। डी सी श्याम लाल पूनिया ने गुरूवार को अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव व फैलने से रोकने के लिए सभी पात्र नागरिकों को वैक्सिन लगवानी चाहिए।

सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक जनवरी से नो मास्क -नो सर्विस, नो वैक्सिनेशन-नो इंट्री का नियम लागू किया जा रहा है।  सभी सार्वजनिक स्थानों, सरकारी एवं अद्र्घसरकारी कार्यालयों, संस्थाओं, संस्थानों, प्रतिष्ठïानों मेंं कोरोना रोधी टीके की दोनों डोज लिए हैं उनको ही प्रवेश की अनुमति होगी।

डी सी ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें जिस अधिकारी व कर्मचारी व नागरिक ने दोनों टीके लगवाए हुए हैं, उन्हीं की कार्यालयों मेंं एंट्री हो। बिना टीका लगवाएं कार्यालय में एंट्री न हो । अधिकारी या कर्मचारी की गैरहाजिरी का वेतन भी कांटे।

दुकानदार और बड़े प्रतिष्ठान भी यह सुनिश्चित करें की जिस ग्राहक ने  दोनों टीके  लगवाए हैं उसी को सामान दें। यह सभी के हित में है। डी सी ने कहा कि प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सरकारी कार्यालयों में गेट पर चेकिंग प्वाइंट बनाए  गए हैंं। कोरोना वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट दिखाने पर ही एंट्री करने दी जाएगी।  

डी सी ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत हैै। कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। दोनों टीके लगवाए, घर से बाहर फेस मास्क पहनकर ही निकलें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों मेंं जाने से बचें। कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *