झज्जर / 26 जून / न्यू सुपर भारत
रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नशा मुक्त हरियाणा को लेकर स्टेट एक्शन प्लान जारी किया। करना के मधुबन से वीडियो कॉन्फ्रेंस से आयोजित इस कार्यक्रम को डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, एसपी वसीम अकरम, एडीसी जगनिवास, एएसपी भारती डबास व सीटीएम परवेश कादियान सहित अन्य अधिकारियों व शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि युवाओं को अपनी उर्जा व समय खेलों की तरफ लगाना चाहिए। इससे ना केवल उनका भविष्य सुधरेगा बल्कि वे देश व समाज के विकास में भी अपना योगदान दे पाएंगे। खेल युवाओं को मेडल के साथ-साथ पुरस्कार और सरकारी नौकरी प्राप्त करने में भी अहम साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशे से व्यक्ति अपनी पूरी जिंदगी खराब कर लेता है और परिवार को भी ग्रत तक पहुंचा देता है। ऐसे में नशे से बचने के लिए खेलों में लगना बेहद अच्छा है।
उन्होंने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा को लेकर आज जारी किया गया स्टेट प्लान काफी अहम साबित होगा। प्लान के अनुसार गांव व वार्ड स्तर से लेकर उपमंडल, जिला व प्रदेश स्तर तक टीमों को गठन होगा। इन टीमों में सरकारी अधिकारियों के साथ लोगों व सामाजिक संगठनों को भी शामिल किया जाएगा।
ये टीमें ना केवल अपने क्षेत्र में नशा करने वाले लोगों की पहचान करेंगी बल्कि नशे की सप्लाई करने वालों की जानकारी भी देंगी और साथ में गलती से नशे की लग में पड़े लोगों की सहायता भी की जाएगी ताकि वे दोबारा से सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें। डीसी ने कहा कि प्लान के अनुसार अब नशीली दवाईयों की बिक्री पर भी नजर रखी जाएगी। एक ऐप के माध्यम से दवाइयों के उत्पादन से लेकर बिक्री तक ट्रैकिंग रहेगी। सुनिश्चित किया जाएगा कि दवाइयों का उपयोग केवल इलाज के लिए हो।
एसपी वसीम अकरम ने कहा कि आज जारी स्टेट एक्शन प्लान में पुलिस का सबसे अहम रोल होगा। प्लान में 18 संबंधित विभागों को शामिल किया गया है। पहले यह कार्य पुलिस को ही करना होता था। नशा से ग्रसित लोगों को नशामुक्ति करवाकर मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में पुलिस द्वारा नशे को लेकर 118 मुकदमें दर्ज करवाए गए हैं और इनमें 127 दोषियों को जेल करवाई गई है। जिला में नशे की सप्लाई करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है। एसपी ने कहा कि स्टेट एक्शन प्लान से नशे के कारोबार की समस्या के समाधान में मदद मिलेगी।