February 2, 2025

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया 71 हर हित स्टोर का उद्घाटन

0

अम्बाला / 17 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा रविवार को 71 हर हित स्टोर का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। ये हर हित स्टोर प्रदेश के विभिन्न जिलों में खोले गये हैं। ऐसा ही एक हर हित स्टोर गांव लखनौरा में आज खुला है, जिसका उद्घाटन कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने रिबन काटकर किया।

उद्घाटन अवसर पर उन्होंने हर हित के संचालक यशपाल एवं उनके परिजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर हित स्टोर योजना से हरियाणा के युवाओं को स्वरोजगार प्राप्त करने का एक अवसर प्राप्त होगा। इससे युवाओं को व्यापार के नए अवसर प्राप्त होंगे अैर वे आत्मनिर्भर बनेंगे। इन स्टोर के माध्यम से सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले दैनिक जरूरतों के उत्पादों  की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों तक उचित मूल्य पर पहुंच सुनिश्चित होगी।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हरियाणा सरकार युवा फ्रैंचाइजी के साथ-साथ सूक्ष्म एवं लघु उद्योग (एमएसएमई), सरकारी सहकारिता संस्थाओं, एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन), स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के व्यापार को बढ़ाने के लिए मंच प्रदान करेगी।  उन्होंने कहा कि यह स्टोर केवल एक जरूरत नहीं है, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस योजना से युवा जहां एक ओर उद्यमी बनेंगे वहीं दूसरी ओर आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में भी आगे बढ़ेंगे। इन स्टोरों के खुलने से राज्य सरकार का युवाओं को नौकरी तलाशने वाले के बजाय नौकरी देने वाला बनाने का मॉडल भी पूरा होगा। उन्होंने कहा कि हर हित स्टोर गांव, शहर में खोले जायेंगे और ये आधुनिक रिटेल स्टोर होंगे। उल्लेखनीय है कि गांव अन्धेरी के यशपाल ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत पांच लाख रुपये की राशि का ऋण लेकर हर हित स्टोर खोला है।


सांसद ने कहा कि यदि आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर है तो वह  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण प्राप्त कर हर हित स्टोर खोलने की योजना का लाभ उठा सकता है। जिसके तहत पहले चरण में हरियाणा में 2000 स्टोर खोलने की योजना बनाई गई है और दूसरे चरण में ऐसे 5000 स्टोर स्थापित किए जाएंगे।


इस अवसर पर एसडीएम नीरज, तहसीलदार दिनेश ढिल्लों, बीडीपीओ संजय टांक, मारकंडा मंडल प्रधान जसविन्द्र बख्तुआ, नारायणगढ़ मंडल प्रधान रणदीप सिंह बांका सैनी, शहजादपुर मंडल प्रधान संजीव गुर्जर, सांसद के निजी सचिव सोहन सिंह, दलबीर राणा बधौली, संजय रजौली, लखनौरा के निवर्तमान सरपंच राजीव मेहता, कर्मचंद सैनी, कर्मबीर भूखड़ी, फायर ऑफिसर जयदेव मलिक, बंगाली राम डेरा सहित काफी संख्या में ग्रामवासी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *