चंबा / 11 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के चंबा प्रवास को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर 12 अक्टूबर (बुधवार) को सुबह 9 बजे चंबा परिधि गृह पहुंचेंगे । उपायुक्त डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे वर्चुअल माध्यम से ज़िला सोलन के हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल क्यारी बंगला का उद्घाटन करेंगे । इसके बाद मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के चंबा प्रवास को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे । मुख्यमंत्री 2.30 बजे ऊना के लिए रवाना होंगे ।