January 12, 2025

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 30 मार्च को धर्मशाला में करेंगे करोड़ों की विकास योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन

0

धर्मशाला / 29 मार्च / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश श्री जयराम ठाकुर कांगड़ा जिला के प्रवास पर 30 मार्च को प्रातः 9ः45 बजे कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके उपरांत वे प्रातः 10ः20 बजे राजकीय डिग्री कालेज धर्मशाला में 447.80 लाख से बनने वाले मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक का तथा 376.44 लाख रुपये से बनने वाले कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियंिरंग ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे।

यह जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसके उपरांत मुख्यमंत्री 11ः20 बजे पुलिस मैदान में आईएसबीटी धर्मशाला के पास 24 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाली अत्याधुनिक मल्टी लेवल पार्किंग, 13 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाले ई.बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन के साथ सिटी बस डिपो के निर्माण का शिलान्यास,

2.29 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाले 5 एमटीडी क्षमता फीडस्टेक आधारित बायोगैस संयंत्र, धर्मशाला में 5 करोड़ से निर्मित होने वाले ई शौचालय के निर्माण तथा पांच साल की अवधि के लिए इनके संचालन एवं रखरखाव का शिलान्यास, धर्मशाला में 4.48 करोड़ रुपए के स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सिटी कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास रखेंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री 279.74 लाख रुपये से निर्मित खनियारा से रक्कड़ वाया टिल्लू नड्डी रोड का उद्घाटन करेंगे। 1.04 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हिमाचल प्रदेश कौशल विकास परियोजना के तहत एशियन विकास बैंक द्वारा पोषित मॉडल करियर सेंटर धर्मशाला का उद्घाटन तथा 3.63 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित तहसील धर्मशाला के मोहाल सिद्धबाड़ी में शहरी आजीविका केन्द्र के भवन का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री इसके उपरांत सरस मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दोपहर 1ः05 बजे साई मैदान में ऑल इण्डिया इंटर जोनल महाविद्यालय स्तरीय पुरूषा खो-खो प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिकरत करेंगे तथा 2ः50 बजे डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा पहुचेंगे। मुख्यमंत्री यहां डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ करेंगे। इस यूनिट के अर्न्तगत 5 बड़ी मशीनों एवं 2 पोर्टेबल मशीनों को पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप के तहत स्थापित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 2 पुरानी मशीनें भी संस्थान के पास हैं जिनका उपयोग संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए किया जाएगा।

मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस धर्मशाला में होगा और मुख्यमंत्री 31 मार्च को प्रातः 10ः15 बजे कांगड़ा एयरपोर्ट से सिरमौर के लिये रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *