January 9, 2025

2 अक्तूबर को कुटलैहड़ प्रवास पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, गोबिंद सागर में जल क्रीड़ाओं का करेंगे शुभारंभ

0

ऊना / 28 सितंबर / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर दो अक्तबूर को कुटलैहड़ विस क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं और इसी दिन सीएम गोबिंद सागर झील में जल क्रीड़ाओं का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित प्रवास की तैयारियों के संबंध में बुलाई गई एक बैठक में दी। राघव शर्मा ने सभी अधिकारियों को सीएम जय राम ठाकुर के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां निश्चित समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए। राघव शर्मा ने कहा कि गोबिंद सागर झील में जल क्रीड़ाएं आरंभ करने के लिए कुटलैहड़ पर्यटन विकास सोसाइटी (केटीडीएस) ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर अपने प्रवास के दौरान करोड़ों रुपए की परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन भी करेंगे। इसके लिए सभी विभाग प्रस्तावित उद्घाटनों एवं शिलान्यासों की सूची भेजें ताकि उस पर आगामी कार्यवाही की जा सके। डीसी ने कहा कि विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर अंदरौली में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

बैठक में एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान, सहायक आयुक्त वीरेंद्र शर्मा, परियोजना अधिकारी संजीव ठाकुर, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी शशि धीमान, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग एके बंसल, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार, डीएफओ मृत्युंजय माधव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *