January 10, 2025

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर समझते हैं हर गरीब का दर्दः हंसराज

0

दौलतपुर चौक में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बोले विधानसभा उपाध्यक्ष

ऊना / 03 नवंबर / चब्बा –

राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने की।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर प्रदेश के हर गरीब के दर्द से अच्छी तरह परिचत हैं, इसीलिए जनमंच कार्यक्रम शुरू किया गया है। जनमंच के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है और कार्यक्रम बेहद सफल व लोकप्रिय रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है।

 हंसराज ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पूरी ईमानदारी के साथ निवेश लाने का प्रयत्न कर रहे हैं और धर्मशाला में इनवेस्टर मीट इसी दिशा में एक पहल है। हिमाचल प्रदेश में निवेश आएगा तो युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और प्रदेश की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को आगे ले जाने के लिए मुख्यमंत्री की सोच स्पष्ट है और प्रदेश सरकार इसी लक्ष्य के साथ पूरे हिमाचल प्रदेश का समान विकास कर रही है।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता मौजूदा प्रदेश सरकार के कामकाज से संतुष्ट है। अधिकारियों की जमकर प्रशंसा की इस अवसर पर हंसराज ने जिला ऊना प्रशासन व अधिकारियों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उपायुक्त संदीप कुमार ने कांगड़ा में बेहतरीन काम किया और अब ऊना जिला में भी वह जन कल्याण की दिशा में एक से बढ़कर एक काम कर रहे हैं। उन्होंने एसपी दिवाकर शर्मा के काम की भी तारीफ की और कहा कि उनके काम से नशा माफिया में पुलिस का भय पैदा हो गया है। उन्होंने अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी विभाग सरकार की नीतियों को सफल बनाने के लिए चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ दिन रात मेहनत कर रहे हैं। 

जनमंच कार्यक्रम सीएम की सोच का नतीजाः राजेश ठाकुर

इस अवसर पर गगरेट से विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार जन कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं बना रही हैं, जिनका लाभ आम आदमी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की सोच का नतीजा है। आज लोगों की समस्याओं का निपटारा उनके घर-द्वार पर ही हो रहा है, जिससे धन व समय की बचत हो रही है और लोगों को सरकारी कार्यालयों में चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं। 

95 जन समस्याओं का हुआ निपटारा

दौलतपुर चौक जनमंच में कुल 95 जन समस्याओं का निपटारा गया। जनमंच में चयनित पंचायतों से कुल 42, अन्य पंचायतों से 31 तथा प्री-जनमंच में 22 जनसमस्याएं प्राप्त हुए। जनमंच में विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनी भी लगाई, जिसका विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने अवलोकन किया।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर, गगरेट भाजपा मंडल अध्यक्ष सतपाल, उपायुक्त ऊना संदीप कुमार, एसपी दिवाकर शर्मा, एडीसी अरिंदम चौधरी, एसडीएम गगगरेट विनय मोदी के साथ-साथ  विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *