Site icon NewSuperBharat

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 23 मार्च को नालागढ़ में

नालागढ़ / 22 मार्च / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 23 मार्च को नालागढ़ के दौरे पर।हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 23 मार्च 2022 को प्रातः 9:30 बजे पुराने बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के समीप बने हेरिटेज पार्क नालागढ़ का विधिवत उद्घाटन करने के पश्चात शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इस अवसर मुख्यमंत्री द्वारा शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा।

तत्पश्चात उनके द्वारा शहीदी दिवस के उपलक्ष्य उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई जाएगी।उल्लेखनीय है कि पूर्णतया जन सहयोग से  लगभग 10 करोड रुपए की लागत से निर्मित हेरिटेज पार्क नालागढ़ के निर्माण में इस क्षेत्र के समाजसेवियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, औद्योगिक संगठनों तथा विभिन्न औद्योगिक घरानों का महत्वपूर्ण योगदान है।

पार्क का रखरखाव एवं संचालन एसडीएम नालागढ़ की अध्यक्षता में बनाई गई नालागढ़ हेरिटेज सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम नालागढ़ ने जानकारी दी कि हेरिटेज पार्क नालागढ़ में लोगों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।

इस पार्क में एक भव्य तालाब के अलावा एक सुंदर पार्क, सैर करने के लिए सुंदर ट्रैक , शहीद स्मारक, ओपन जिम तथा ओपन थिएटर सहित अनेक सुविधाएं विकसित की गई हैं। उन्होंने बताया कि हेरिटेज पार्क नालागढ़ के उद्घाटन कार्यक्रम में हेरिटेज सोसायटी के पदाधिकारियों के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों के स्थानीय लोग भी भाग लेंगे।

Exit mobile version