नववर्ष की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने की पर्यटकों से बातचीत
शिमला / 31 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज वर्ष-2022 की आखिरी शाम को शिमला के सुप्रसिद्ध माल रोड़ पर सैर की तथा स्थानीय लोगों और पर्यटकों से बातचीत भी की।इस अवसर पर उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर विधायक हर्षवर्धन चौहान, अनिरुद्ध सिंह तथा सुंदर सिंह ठाकुर, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान और अन्य गणमान्य व्यक्ति मुख्यमंत्री के साथ थे।