Site icon NewSuperBharat

मुख्यमंत्री द्वारा मण्डी शहर में पहली बार ब्यास आरती का शुभारम्भ

मंडी/05 अक्तूबर /एनएसबी न्यूज़



मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गत सायं मण्डी शहर के लोगों के साथ पंचवक्त्रा मन्दिर के निकट ब्यास नदी के तट पर ब्यास आरती का शुभारम्भ किया। ‘गंगा आरती’ की तर्ज पर आरम्भ ‘ब्यास आरती’ के समय लोगों में भक्तिभाव देखने लायक था तथा एक आलौकिक आध्यात्मिक दृश्य देखकर सभी अभिभूत थे।

????????????????????????????????????


उत्तर प्रदेश के काशी के पुजारियों के साथ हजारों लोगों ने ब्यास नदी के तट पर एकत्रित होकर अपने हाथों में दीये लेकर मन्त्रोचारण किया तथा लोगों ने, आशा और कामनाओं के प्रतीक जगमगाते मिट्टी के दीयों को ब्यास नदी में प्रवाहित किया।
इसके उपरान्त, मुख्मंत्री जय राम ठाकुर ने इन्दिरा मार्केट मण्डी में छोटी काशी महोत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता की। इस अवसर पर मण्डी के सेरी मंच में मंत्रमुग्ध करने वाली लाईटों व साउंड शो का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सांसद राम स्वरूप शर्मा, विधायक अनिल शर्मा, विनोद कुमार, राकेश जम्वाल, जवाहर ठाकुर, इन्द्र सिंह गांधी, अध्यक्ष मिल्डफैड निहाल चन्द शर्मा, अध्यक्ष वक्फ बोर्ड राजबली, महासचिव बाल कल्याण परिषद पायल वैद्य, अध्यक्ष नगर निगम मण्डी सुमन ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य सचिव भाषा, कला एवं संस्कृति राम सुभग सिंह, उपायुक्त मण्डी ऋग्वेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Exit mobile version