January 9, 2025

मुख्यमंत्री ने मंडी जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए किए 163 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास

0

मंडी / 11 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने मंगलवार को कुल्लू से वर्चुअल माध्यम से मंडी जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 163 करोड़ रुपये की 30 से अधिक विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। इनमें सदर, द्रंग, सुंदरनगर, नाचन, बल्ह और करसोग विधानसभा क्षेत्रों की 54 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और 109 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के शिलान्यास शामिल रहे।

सदर और द्रंग की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के लिए डीआरडीए हॉल मंडी में व्यवस्था की गई थी, जबकि सुंदरनगर, नाचन, बल्ह और करसोग विधानसभा क्षेत्रों के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में इंतजाम किए गए थे। इन कार्यक्रमों में विधायक अनिल शर्मा, राकेश जम्वाल, विनोद कुमार, हीरा लाल, इंद्र सिंह गांधी और जवाहर ठाकुर, नगर निगम मंडी की महापौर दीपाली जस्वाल, उप महापौर वीरेंद्र भट्ट, उपायुक्त अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री समेत अन्य अधिकारी और गणमान्य उपस्थित रहे।

बता दें, मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के 6 जिलों के 29 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक साथ 1 हजार 8 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। इसी क्रम में उन्होंने मंडी जिले को 163 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं सौंपीं।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सभी लोगों को विकास परियोजनाओं की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह तय बनाया है कि विकास का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने विकास कार्यों की गति अनवरत रखने को कहा।इस दौरान विधायक अनिल शर्मा, राकेश जम्वाल, विनोद कुमार, हीरा लाल, इंद्र सिंह गांधी और जवाहर ठाकुर ने विकास की तमाम सौगातों के लिए मुख्यमंत्री का क्षेत्र की पूरी जनता की ओर से आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए सुन्दरनगर के ललित चौक में 6.40 करोड़ रुपये की लागत से बनी पार्किंग, रोहांडा में 5.73 करोड़ रुपये से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहुतकनीकी संस्थान सुन्दरनगर में 1.53 करोड़ रुपये से निर्मित गैस्ट हाउस, 7.93 करोड़ रुपये से निहरी में आईटीआई भवन, 6.50 करोड़ रुपये से जरल मरेहड़ा के लिए निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन जबकि नाबार्ड के तहत 9.50 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली चौकी-सेगल सड़क, 4.98 करोड़ रुपये से बनने वाली भवाना-मलोह सड़क तथा 7.37 करोड़ रुपये से जड़ोल खड्ड में बाढ़ नियंत्रण कार्य का शिलान्यास किया।

उन्होंने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के लिए 5.31 करोड़ रुपये की लागत से नाबार्ड के अंतर्गत थल्टूखोड मढ़ सड़क को पक्का करने के कार्य का भूमि पूजन, 2.14 करोड़ रुपये से कुफरी खील दमेला सड़क में नारला खड्ड पर पुल का शिलान्यास, 1.11 करोड़ रुपये की लागत से बनी पेयजल संवर्द्धन योजना जुलग संगलवाहन का उद्घाटन, 1.99 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत सेगली की छुटी हुई बस्तियों को पेयजल योजना, 7.29 करोड़ रुपये से निर्मित कटिंडी, तरयाम्बली तथा टांडू पंचायतों के लिए पेयजय योजना,

1.37 करोड़ रुपये से निर्मित ग्राम पंचायत बथेरी तथा सनवाड़ की छुटी हुए बस्तियों को पेयजल योजना, 97 लाख रुपये से बनी ग्राम पंचायत टिक्कर की पेयजल योजना के उद्घाटन किए । उन्होंने ग्राम पंचायत बथेरी के लिए 2.77 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना के सुधारीकरण कार्य का शुभारंभ, 12.53 करोड़ रुपये से बने आईटीआई भवन शिवाबदार का शिलान्यास तथा 8.65 करोड़ रुपये की लागत से बनोगी-थनोगी-कांडा सड़क के विस्तारीकरण कार्य की आधारशिला भी रखी।

मुख्यमंत्री ने नाचन विधानसभा क्षेत्र के लिए 30.74 करोड़ रुपये से नाबार्ड के तहत चैलचौक की 9 पंचायतों के विभिन्न गांवों के लिए निर्मित होने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास, 8.77 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना देव भंगरोह 4.34 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना नांडी छपराहन के पुनर्निर्माण व सुधार का शिलान्यास करेंगे ।  

सदर विधानसभा क्षेत्र में 98 लाख रुपये से बने अधीक्षण अभियंता, प्रथम वृत, लोक निर्माण विभाग मंडी के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन, स्कोडी खड्ड, मंडी में 4.65 करोड़ रुपये से तटीयकरण तथा पार्किंग का उद्घाटन, 3.39 करोड़ रुपये से बनने वाले कोट, कढयारा, मदयाना, साई सड़क का भूमि पूजन, 3.45  करोड़ रुपये के व्यय से ककडसाल, सरवान, बळाहर सड़क को पक्का करने का शुभारंभ, 1.84 करोड़ रुपये से निर्मित ग्राम पंचायत बग्गी तुंगल, सांई, निचला लोट, कसाण, सेहली, कोट तथा डवाहण की छुटी हुए बस्तियों को पेयजल योजना का उद्घाटन, 1.49 करोड़ रुपये से बनने वाली रत्ती खड्ड पेयजल योजना का शिलान्यास किया।

श्री जय राम ठाकुर ने करसोग विधानसभा क्षेत्र के लिए 1.65 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना रंडोल-सबोट और 5 करोड़ रुपये से बनने वाली उप सब्जी मंडी चारकुफरी की आधारशिलाएं रखीं।उन्होंने 7.38 करोड़ रुपये की लागत से बल्ह विधानसभा क्षेत्र में सेकड़ खड्ड व बैहना नाला के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास और  33.50 लाख से निर्मित रिपीटर स्टेशन भवन नैना देवी जी का लोकार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *