January 9, 2025

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से ज़िला सोलन के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये के उद्घाटन व शिलान्यास किए

0

सोलन / 11 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू से वर्चुअल माध्यम से जिला सोलन के लिए लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत की परियोजनाएं के उद्घाटन व शिलान्यास किए।  मुख्यमंत्री ने सोलन ज़िले के तीन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 1.33 करोड़ रुपये की एक विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और 18.45 करोड़ रुपये की 8 परियोजनाओं के शिलान्यास किए हैं।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा 133.32 लाख रुपये की लागत से निर्मित चिकनी खड्ड पर स्पेन सस्पेंशन फुट ब्रिज का उद्घाटन किया। उन्होंने 198.39 लाख रुपये से दभोटा उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना के संवर्धन एवं सुधार और 362.95 लाख रुपये से ग्राम पंचायत जगतपुर तथा जोघों में उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने अर्की विधानसभा क्षेत्र के दाड़लाघाट में लोक निर्माण विभाग द्वारा 223.25 लाख रुपये से निर्मित किए जाने वाले उप कोषागार कार्यालय व निवास भवन, 149.47 लाख रुपये से निर्मित किए जाने वाले खाहली से सोरा कनेता देवता बाडुवाड़ा मंदिर सम्पर्क मार्ग, 91.74 लाख रुपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले बझोलू से घड़याच सम्पर्क मार्ग तथा 182.39 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत मलोन में उठाऊ पेयजल योजना के संवर्धन एवं सुधार का शिलान्यास किया। उन्होंने 59.06 लाख रुपये से निर्मित किए जाने वाले राजकीय उच्च विद्यालय जोबड़ी का शिलान्यास किया।

उन्होंने कसौली विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग द्वारा 578.54 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत ब्रोरी में उठाऊ सिंचाई योजना पट्टा ब्रोरी की रीमॉडलिंग का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत सोलन के स्कूली विद्यार्थियों के लिए धनराशि हस्तांतरित भी की।

ज़िला मुख्यालय से उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी, सहायक आयुक्त संजय स्वरूप, नालागढ़ से उपमण्डलाधिकारी महेन्द्र पाल गुर्जर, अर्की के उपमण्डलाधिकारी केशव राम, खण्ड विकास अधिकारी धर्मपुर मुकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *