कांग्रेस सरकार के खोखले दावों का खुद मुख्यमंत्री कर रहे पर्दाफाश : राकेश जम्वाल
मंडी / 10 जनवरी / राजन पुंछी /
भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के रोजगार पर दिए गए बयानों को कांग्रेस सरकार की नाकामियों का प्रतीक बताते हुए तीखा हमला बोला है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू खुद अपने ही बयानों से कांग्रेस के झूठे वादों और गारंटियों का पर्दाफाश कर रहे हैं। कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले 5 लाख सरकारी नौकरियों और पहले साल में 1 लाख नौकरियां देने की गारंटी दी थी, लेकिन अब यह स्पष्ट हो चुका है कि ये दावे सिर्फ चुनावी स्टंट थे। राकेश जम्वाल ने कहा कि दो साल में 2 लाख नौकरियां देने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने केवल 13,704 पदों को भरा है।
हजारों पद अभी भी खाली पड़े हैं, लेकिन मुख्यमंत्री आंकड़ों की बाजीगरी से जनता को गुमराह कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि प्रदेश में बेरोजगारी दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और कांग्रेस सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह से विफल साबित हुई है। मुख्यमंत्री द्वारा ई-टैक्सी योजना और स्टार्टअप को बढ़ावा देने की बातें केवल कागजी घोषणाएं हैं। राकेश जम्वाल ने कहा कि ई-टैक्सी योजना को लेकर किए गए वादे भी धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा, प्रदेश में स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। यह सरकार केवल बयानबाजी में व्यस्त है, जबकि युवाओं का भविष्य अंधकार में है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के ठोस प्रयास किए गए थे। “मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना” और अन्य स्वरोजगार योजनाओं के जरिए हजारों युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया। लेकिन कांग्रेस सरकार इन योजनाओं को आगे बढ़ाने के बजाय अपनी विफलताओं को छिपाने में लगी हुई है।
राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है। रोजगार और विकास के जो सपने दिखाए गए थे, वे अब पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं। सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने की बजाय सरकार बहानेबाजी कर रही है। युवाओं को रोजगार के नाम पर गुमराह किया जा रहा है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार को अपनी नाकामी और झूठे वादों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा हर मंच पर कांग्रेस के इन झूठे दावों को उजागर करेगी और युवाओं के अधिकारों की लड़ाई को मजबूती से लड़ेगी।