शिमला / 30 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री ने कांता अग्निहोत्री के निधन पर शोक व्यक्त कियामुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की चाची कांता अग्निहोत्री के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कांता अग्निहोत्री ने ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र स्थित अपने पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद में विगत रात्रि अंतिम सांस ली।शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में वह परिवार के सदस्यों के साथ हैं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।