December 26, 2024

मुख्यमंत्री ने युवाओं से ध्येय को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत का किया आह्वान

0

शिमला / 25 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत /

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जीवन में सफलता प्राप्त करने में दृढ़ संकल्प के महत्त्व पर बल देते हुए कहा कि इच्छाशक्ति के बिना कोई भी लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने युवाओं को लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगन से निरंतर आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री ने युवाओं से नशे से दूर रहने और खेलकूद व अन्य रचनात्मक गतिविधियों में शामिल होने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए राज्य सरकार नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

यह बात मुख्यमंत्री ने गत सायं शिमला में राष्ट्रीय फैशन वीक कार्यक्रम में कही। उन्होने शिमला में विंटर कार्निवल जैसी पहल के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रयासों और विभिन्न पहलों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विंटर कार्निवल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उभरती प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने का सशक्त माध्यम है। इसमें आने वाले समय में फैशन शो को भी शामिल करने की योजना है।

ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बेटियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि वह विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हिमाचल प्रदेश को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर सुन्दरनगर के सूर्यांश चंदेल ने मिस्टर नॉर्थ इंडिया सुपर मॉडल प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि मोहाली के कार्तिकेयन ठाकुर और फरीदाबाद के सुयांश ढींगरा ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय रनर-अप का स्थान प्राप्त किया। मिस नॉर्थ इंडिया सुपर मॉडल प्रतियोगिता में रोहड़ू की सिमोन मेहता विजेता बनीं, जबकि सुजानपुर टीहरा की श्रेया ठाकुर प्रथम रनर-अप और करसोग की सविता ठाकुर द्वितीय रनर-अप रहीं। प्रतियोगिता में चार राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
समारोह के दौरान विजेताओं को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया और ‘नाटी किंग’ कुलदीप शर्मा को ‘हीरा ऑफ हिमाचल’ पुरस्कार से सम्मानित किया।

इस अवसर पर विधायक हरीश जनारथा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, लाइव टाइम्स टीवी के अध्यक्ष सहज शब्द गोयल, मुख्य संपादक पंकज सूद, राघव सूद और अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *