मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना : डीसी ने किया अंत्योदय मेले का निरीक्षण, लाभार्थियों से की बातचीत
जाखल / 30 नवंबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने मंगलवार को बीडीपीओ ब्लॉक जाखल के प्रांगण में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लाभार्थियों के लिए लगाए गए अंत्योदय मेले का निरीक्षण किया और गरीब परिवारों के उत्थान के लिए योजना का लाभ शीघ्रता से देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने मेले में विभिन्न विभागों की सभी स्टॉलों का अवलोकन किया।
इस दौरान उपायुक्त प्रदीप कुमार ने योजना के लाभार्थियों से भी बातचीत की और उन्हें योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उपायुक्त ने कहा सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों के उत्थान हेतू मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की शुरुआत की गई है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सबसे पहले उन गरीब परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिन परिवारों की वार्षिक आय 25 हजार रुपये से कम है। उपायुक्त ने बताया कि इन परिवारों की वार्षिक आय को 25 हजार रुपये से बढ़ाकर पहले चरण में एक लाख रुपये व दूसरे में एक लाख 80 हजार रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत चिन्हित परिवारों को लघु व्यवसायी योजना, कृषि क्षेत्र संबंधित योजनाएं, इलैक्ट्रोनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की योजनाएं, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, कौशल प्रशिक्षण शिविर द्वारा रोजगार, स्वरोजगार कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सृजन रोजगार कार्यक्रम, हरियाणा कौशल विकास, महिला समृद्धि ऋण योजना, ग्रामीण विकास, लघु वित्त पोषण योजना, दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना सहित अन्य विभिन्न योजनाओं के साथ जोडक़र लाभ प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर उपायुक्त ने लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और समस्याओं के निवारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित करना प्रशासन का प्रयास है। इस मौके पर एसडीएम डॉ. चिनार चहल, नायाब तहसीलदार रामचंद्र, बीडीपीओ महाबीर सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।