January 22, 2025

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना: प्रत्येक पात्र परिवार तक पहुँचें योजना का लाभ : डीसी

0

झज्जर / 22 मार्च / न्यू सुपर भारत

आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा सरकार विकासात्मक जनसेवा को समर्पित योजनाओं को लागू करते हुए अनुकरणीय कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक को लाभान्वित करने की दिशा में अनूठी योजना है। संबंधित विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर योजनाओं के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन में सजगता बरतें।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह निर्देश मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की समीक्षात्मक बैठक में दिए। सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना व स्वामित्व योजना की खंडवार व निकायवार समीक्षात्मक बैठक की गई।

डीसी ने संबंधित अधिकारियों व बैंकर्स को निर्देश दिए कि वे अंत्योदय मेलों के माध्यम से गरीब परिवारों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से स्वरोजगार के लिए ऋण के केसोंं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं।  आवेदन पत्रों को बेवजह रद्द न करें तथा हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलें । सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक पात्र परिवार के जीवन स्तर में सुधार हो।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा ऋण के लिए स्वीकृत किए गए आवेदन पत्रों की बैंकर्स के साथ समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर बैंकर्स ऋण अदायगी में बेवजह देरी करते पाए गए तो इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 18 विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभ अंत्योदय मेलों के माध्यम से गरीब परिवारों को दिया जा रहा है ताकि उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है अंत्योदय मेलों के माध्यम से गरीब परिवारों की आमदनी बढ़े और प्रदत्त योजनाओं में से किसी न किसी एक योजना का पात्र व्यक्ति को लाभ अवश्य मिले। ऐसे में बैंकर्स की यह जिम्मेदारी है कि वह पात्र गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए तुरंत प्रभाव से ऋण मुहैया करवाएं ताकि उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना राज्य सरकार की अहम योजनाओं में से एक है।  जिसकी समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री समय-समय पर करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच के अनुरूप अति गरीब परिवारों की सालाना आय को 1.80 लाख रुपए से बढ़ाने के उद्देश्य से अब तक दो चरणों में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से उनकी काउंसलिंग की गई और आवेदन प्राप्त किए गए।

डीसी ने विभागों को निर्देश दिए कि मेलों के दौरान प्राप्त आवेदनों पर संबंधित विभाग द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि लाभार्थी को उसकी पात्रता के अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके। उन्होंने कहा कि विभाग सुनिश्चित करें कि कोई भी आवेदन लंबित न रहे। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को ऋण संबंधित आवेदनों के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण करवा कर लाभार्थियों को ऋण सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि वे अपना स्वरोजगार स्थापित कर अपनी व अपने परिवार की आय को बढ़ा सकें।

यह रहे मौजूद :
बैठक में एडीसी जगनिवास, एसडीएम बहादुरगढ़ भूपेंद्र सिंह, एसडीएम झज्जर शिखा, एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार, एसडीएम बादली विशाल कुमार सीटीएम परवेश कादियान, डीएसपी नरेश कुमार, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ ललिता वर्मा, सिविल सर्जन संजय दहिया व सीएमजीजीए तान्या सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *