November 16, 2024

चिट्टे की मुख्य महिला सरगना अनिता उर्फ बिट्टू को पंजाब पुलिस ने किया काबू

0

170 ग्राम चिट्टे में पूरा परिवार आरोपी था

एक नाबालिग लड़की को भी लिया हिरासत में

 इंदौरा , 30 अक्तूबर ( विकास)

आज पंजाब पुलिस एव हिमाचल पुलिस सयुक्त पुलिस बलों के साथ छन्नी में दारा के घर छापा मारा ओर उसकी पत्नी अनिता उर्फ बिट्टू व् एक नाबालिग लडकी  को हिरासत में लिया है| दारा को पंजाब पुलिस ने 15 दिन पहले नंगलभुर में गिरफ्तार किया था दो महीने पहले नंगलभुर थाना में 170 ग्राम चिट्टे सहित एक युबक को हिरासत में लिया था उस युवक ने बताया था कि अशवनी कुमार उर्फ दारा उससे  चिट्टे की तस्करी करवाता है| उस समय पंजाब पुलिस ने उस युवक से 170 ग्राम चिट्टा पकड़ा था उसके बाद दो महीने के बाद अशवनी कुमार उर्फ दारा को नंगलभुर में चांग बेली में गिरफ्तार किया था उस समय 295 नशीली गोलियों को बरामद किया था  उस समय अशवनी कुमार उर्फ़ दारा ने कहा वह अपनी पत्नी अनिता उर्फ बिट्टू के कहने पर चिट्टे का काम करता है आज डीएसपी सिटी पठानकोट राजेंद्र मन्हास थाना प्रभारी नंगलभुर दीपक कुमार पुलिस थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया एव 100 पुलिस बल के साथ अनिता उर्फ बिट्टू के घर दविश देकर चिट्टे की महिला सरगना अनिता उर्फ बिट्टू व्  एक नाबालिग बेटी को हिरासत में लिया है

यह था मामला 

कन्दरोड़ी मोड़ पर पुलिस पार्टी के साथ नाका लगाया था तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक स्कूटी सवार नशीला पदार्थ लेकर अपने ग्राहकों को सप्लाई देने आ रहा है तभी उन्होंने एक ब्लैक रंग की स्कूटी HP,38 F ,1942 जो कि गांव छन्नी की ओर से आ रहा था जैसे ही पुलिस पार्टी ने उस स्कूटी सवार को शक के आधार पर रोकने का इशारा किया तो स्कूटी सवार ने अपनी स्कूटी पीछे की ओर भगाने की कोशिश की पर पुलिस पार्टी ने उस व्यक्ति को मौके पर ही दबोच लिया जब उसकी स्कूटी की तलाशी ली गई तो स्कूटी की डिग्गी से 170 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया उधर पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कुलविंदर उर्फ सूखा पुत्र जगदीश राज गांव छन्नी के रूप में हुई है उधर पुलिस की ओर से जब शक्ति से उससे पूछताछ की गई थी उस व्यक्ति ने बताया कि वह गांव छन्नी  के रहने वाले (अश्विनी कुमार उर्फ दारा पुत्र मनोहर लाल)-( पलविंदर पुत्र कस्तूरी लाल ) गांव से माल लेकर आगे ग्राहकों को सप्लाई करता था उसने यह भी बताया कि यह लोग जम्मू कश्मीर से माल लेकर आगे होशियारपुर मुकेरिया दसूहा इन शहरों में माल सप्लाई करते थे और मुझे चिट्टा आदि पीने के लिए दे देते थे

डीएसपी सिटी पठानकोट राजेन्द्र मन्हास  पत्रकार को बताया कि

अशवनी उर्फ दारा निबसी छन्नी का सारा परिवार चिट्टे का कारोबार काफी समय से कर रहा है आज उसकी पत्नी अनिता उर्फ बिट्टू व् एक लडकी  को हिरासत में लिया अनिता उर्फ बिट्टू अपने परिवार सहित काफी समय से चिट्टे की तस्करी करती हैं जिन लड़को के माध्य्म से दूसरों इलाको में चिट्टा की तस्करी करवाती थी उन लड़कों को फ्री में चिट्टा पीने के लिये दे देती थी दो महीने पहले एक युवक को 170 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया था उस युवक ने यह सारा खुलासा किया था जिसके आधार पर अशवनी कुमार उर्फ दारा , उसका जमाई पलविंदर उर्फ़ लोलु ,एक नाबालिग लडकी  पर एनडीपीसी एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया था उसके बाद 15 दिन पहले अशवनी कुमार उर्फ दारा को 295 नशीली गोलियां के साथ गिरफ्तार किया था उस समय अशवनी कुमार उर्फ़ दारा ने कहा था कि वह  अपनी पत्नी अनिता उर्फ बिट्टू के कहने पर चिट्टे का काम करता है | उसका जमाई पलविंदर उर्फ़ लोलु अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं उसे भी जल्दी से गिरफ्तार किया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *