February 23, 2025

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया नालागढ़ उपमंडल का दौरा

0

नालागढ़ / 4 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पाल रासू ने आज नालागढ़ उपमंडल का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनः निरीक्षण वर्ष 2020-22 के लिए चलाई जा रही गतिविधियों तथा इस दौरान प्राप्त दावों तथा आक्षेपों का निरीक्षण किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संक्षिप्त पुनः निरीक्षण के दौरान प्राप्त दावों तथा आक्षेपों का समय पर निपटारा करने के दृष्टिगत पर गरुड़ ऐप के माध्यम से अंकिकरण की प्रतिशतता  बढ़ाने वारे भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता तथा निर्वाचन सहभागिता गतिविधियों के माध्यम से प्रचार प्रसार को बढ़ाने, इरो नेट के माध्यम से उत्पन्न फोटो सामान प्रविष्ठियां की बूथ स्तर अधिकारियों के माध्यम से जांच करवाने, अयोग्य मतदाताओं को सूची से हटाने तथा मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित बनाने बारे भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नालागढ़ उपमंडल के अंतर्गत नालागढ़ तथा दून  विधानसभा क्षेत्र आते हैं। उन्होंने बताया कि इस विशेष संक्षिप्त पुनः निरीक्षण अभियान के दौरान नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से 2000 तथा दून विधानसभा क्षेत्र से 1500 आवेदन विभिन्न उद्देश्यों के लिए प्राप्त हुए हैं जिसके बारे में बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से आगामी प्रक्रिया मुकम्मल की जा रही है।

उन्होंने बताया कि 15 जनवरी 2022 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी जो अगले वर्ष के विधानसभा चुनावों के लिए मूल मतदाता सूची होगी।

उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान के उपरांत भी योग्य व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकता है उन्होंने सभी पात्र नागरिकों का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं तथा इसके लिए अन्य लोगों को भी शिक्षित व प्रेरित करें।

इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर, निर्वाचन विभाग के नायव तहसीलदार नारायण दास तथा कानूगो अशोक सिंह भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *