January 10, 2025

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ज़िला वृद्धजन आइकन सरदार प्यार सिंह को किया सम्मानित

0

चंबा / 1 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज 103 वर्षीय शतायु मतदाता एवं ज़िला वृद्धजन आइकन सरदार प्यार सिंह के मोहल्ला जनसाली स्थित उनके घर जाकर मुलाकात की ।उन्होंने इस दौरान सरदार प्यार सिंह से विचार साझा किए और उनका कुशलक्षेम पूछा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सरदार प्यार सिंह को शाल भेंट कर सम्मानित और भारतीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ओर से सम्मान पत्र भी प्रदान किया ।

गौरतलब है कि 103 वर्षीय सरदार प्यार सिंह पूर्व में शिक्षक रहे हैं । उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन भी किया है ।इस दौरान उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा राणा और भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *