मंडी, 5 अक्तूबर (पुंछी):
छोटीकाशी महोत्सव के दूसरे दिन स्कूली बच्चों के लिए ‘हेरिटेज वॉकÓ का आयोजनकिया गया। इस दौरान उन्हें यहां के प्रमुख मंदिरों का भ्रमण करवाकर इनमंदिरों के इतिहास, वास्तु शिल्प, शैली व स्थापत्य कला, पुरातात्विक महत्व औरइनसे जुड़े धार्मिक आ यानों से अवगत करवाया गया। मंडी जिला प्रशासन व भारतीय सांस्कृतिक निधि के मंडी चैप्टर केसंयुक्त तत्वावधान में आयोजित ये हेरिटेज वॉक सुबह 10 बजे अर्धनारीश्वर मंदिरसे शुरू हुई। इसमें मंडी शहर के 10 स्कूलों के 70 बच्चों के समूह कोअर्धनारीश्वर, पंचवक्त्र और त्रिलोकी नाथ मंदिर का भ्रमण करवाया गया। भारतीय सांस्कृतिक निधिकी ओर से विषय विशेषज्ञ कपिल चटर्जी, ने बच्चों को विस्तार से इन मंदिरों केइतिहास, निर्माण काल, कला व शैली, इनमें स्थापित मूर्तियों की विशेषताओं,मंदिरों की दीवारों पर बनी कलाकृतियों सहित इन मंदिरों से जुड़े विविधपहलुओं से अवगत करवाया।
भारतीय सांस्कृतिक निधि के मंडी चैप्टर के अध्यक्ष नरेश मल्होत्राने बताया कि हेरिटेज वॉक का मकसद बच्चों को अपनी पुरातन विरासत सेपरिचित करवाना था, ताकि वे इनका महत्व समझें भविष्य में इन धरोहरों कोबचाया जा सके।बच्चों ने साझा किए हेरिटेज वॉक के अनुभव हेरिटेज वॉक में शामिल स्कूली बच्चों ने एकस्वर में इस आयोजनकी तारीफ करते हुए इसे उनके लिए बेहद ज्ञानवर्धक अनुभव बताया। राजकीय वरिष्ठमाध्यमिक छात्र पाठशाला के छात्र पंकज, भानू, समीर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिककन्या विद्यालय की अंजली और तनिशा और केंद्रीय विद्यालय के कमला, उमेश औरनिहारिका ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे अक्सर इन मंदिरों मेंआते रहे हैं, मगर इनके बारे में कभी गहराई से नहीं सोचा, आज हेरिटेजवॉक से इन मंदिरों के इतिहास की गहरी जानकरी मिली।वहीं डीएवी आर्य समाज व डीएवी की यशिका व उज्जवल, डीएवी सीपीएस,एल्पाईन पब्लिक स्कूल व सरस्वती विद्या मंदिर की निधि, रिशिका और श्रुति नेकहा कि इससे उन्हें पुराने समय की कारीगरी और वास्तुशिल्प का ज्ञान हुआ।ये समझ में आया कि जब सीमेंट नहीं था तो मंूग और माह की दाल पीस कर उसमेंचूना मिलाकर पत्थरों को जोड़ा जाता था। गुरु गोविंद सिंह पब्लिक सीनियरसेकेंडरी स्कूल की की कशिश, सुशंात और अमित ने कहा कि इस यात्रा सेमंदिरों के वास्तु शिल्प व कला को लेकर उनका ज्ञान बढ़ा है।हेरिटेज वॉक के दौरान इन मंदिर परिसरों में बच्चों के लिएचित्रकारी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें बच्चों ने इन मंदिरों के चित्रबनाए। बच्चों ने कहा कि इस प्रतियोगतिा से उनकी रचनात्मक वृृत्ति की भी परखहुई।इस मौके भारतीय सांस्कृतिक निधि के मंडी चैप्टर के अध्यक्षनरेश मल्होत्रा, सह संयोजक अनिल शर्मा, संस्था के सदस्य कर्नल के.के. मल्होत्रा,अजय कुमार, कपिल चटर्जी, हेमलता पुरी, मीनाक्षी कपूर, सानिया बहल सहितस्कूलों के अध्यापक व बच्चे उपस्थित थे।