November 15, 2024

छह माह में बनेगा चताड़ा चैक डेम, 84 हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित: वीरेन्द्र कंवर

0

ऊना / 08 जून / न्यू सुपर भारत

पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव चताड़ा में जल संग्रहण चैक डैम के निर्माणकार्य को भूमिपूजन कर आरंभ किया। 59.26 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले इस डैम का निर्माणकार्य 6 माह में पूरा किया जाएगा।

डैम की ऊंचाई 7 मीटर होगी तथा नीचे से इसकी लम्बाई 12 मीटर व ऊपरी भाग से 17 मीटर होगी। इस डैम के निर्मित होने पर इस क्षेत्र की 84 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। जबकि डैम की जल भंडारण क्षमता 28000 क्यूबिक मीटर होगी और 7652 वर्गमीटर क्षेत्र जलमग्न होगा।   

कृषि मंत्री ने कहा कि आज की दुनिया में जल का उपयोग घर में, कृषि और व्यापार के क्षेत्र में अत्यधिक होने लगा है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बोरवेल स्थापित हो जाने भू-जल का स्तर कम होने लगा है। ऐसे में जल ही जीवन है के महत्व को समझकर पानी का सदुपयोग करना आवश्यक हो गया है।

उन्होंने कहा कि सिंचाई सुविधा के लिए वर्षा जल को संरक्षित करने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका चैक डेम निर्मित करना है तथा प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। जिला ऊना में पारम्परिक तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए भी सर्वेक्षण तैयार किया जा रहा है ताकि इनका सुधार कर इन्हें मत्स्य पालन इत्यादि व्यवसायिक गतिविधियों में इस्तेमाल किया जा सके। 

1.75 करोड़ से हो रहा चताड़ा बनौडे़ महादेव सम्पर्क मार्ग का सुधार  इस के उपरांत ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि चताड़ा से बनौड़े महादेव मंदिर तक 3.15 किलोमीटर सम्पर्क मार्ग को 5.5 मीटर तक चैड़ा करने पर 1.75 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है जिसका निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि इसके बनने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ बनौड़े महादेव मन्दिर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिलेगी।

 चताड़ा शमशान घाट सम्पर्क मार्ग का किया भूमिपूजन  इसके उपरान्त वीरेन्द्र कंवर ने चताड़ा में शमशान घाट तक बनने वाले सम्पर्क मार्ग का का भूमि पूजन कर निर्माणकार्य आरंभ किया। इसके निर्माण पर 52 लाख रूपये की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों से निर्धारित समयावधि में निर्माणकार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।  

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोहर लाल, मण्डलाध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, बीडीओ ऊना रमनदीप चैहान, उपनिदेशक कृषि डाॅ. अतुल डोगरा, एसडीएसपीओ डाॅ. अमित मोदगिल, एसडीओ लोक निर्माण केके शर्मा सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *