धर्मशाला / 20 जून / न्यू सुपर भारत
चैस ओलंपियाड टॉर्च रिले 21 जून देर शाम को जम्मू से धर्मशाला पहुँचेगी । यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर ने चैस ओलंपियाड टार्च के अभिनंदन समारोह की तैयारियांे को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि कि 22 जून को सुबह साईं परिसर में इस टॉर्च रिले को केन्द्रीय खेल ,युवा मामले एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को सौंपा जाएगा। गौरतलब है कि चैस ओलंपियाड टॉर्च रिले देश के 75 शहरों से गुजरती हुई अंत में अपने गंतव्य महाबलीपुरम पहुंचेगी ।
एडीएम ने बताया कि टॉर्च रिले के सम्मान में साईं खेल परिसर में बुधवार सुबह आठ बजे से दस बजे तक एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । जिसमें केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे। उसके पश्चात टॉर्च रिले धर्मशाला शहर की परिक्रमा करने के बाद शिमला के लिए रवाना होगी । उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को इसके सफल आयोजन के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी तरह की कमी न रहे ।
इस अवसर पर जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र नरेश शर्मा,जिला खेल अधिकारी नरेश गुलेरिया, साई के कोच राकेश जस्सल, प्रधान जिला चौस एसोसिएशन काँगड़ा डॉ कुलवंत राणा ,अजय शर्मा, विकास धीमान के इलावा इससे जुड़े विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे ।