नगर परिषद द्वारा नियमित रूप से समय-समय पर चलाया जायेगा चैकिंग अभियान
अम्बाला / 17 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त उपायुक्त एवं प्रशासक नगर परिषद सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार बुधवार नगर परिषद की टीम ने पुलिस बल के साथ अम्बाला छावनी के विभिन्न बाजारों में दुकानों के आगे अस्थाई तौर पर दुकानदारों ने जो अतिक्रमण किया हुआ था, उसे हटाने का काम करते हुए उन्हें चेतावनी दी कि वे अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण न करें।
नगर परिषद द्वारा नियमित रूप से समय-समय पर चैकिंग अभियान चलाया जायेगा। यदि कोई भी दुकानदार अतिक्रमण करेगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान किया जायेगा व उसके सामान को भी जब्त करने का काम किया जायेगा।
अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि छावनी के बाजारों में दुकानों के आगे अतिक्रमण होने से राहगिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाजारों में दुकानों के आगे अतिक्रमण न हो सके, इसके लिए यह मुहिम चलाई गई है और आज इस मुहिम के चलते जिन दुकानदारों ने दुकानों के आगे अतिक्रमण किया हुआ था, उन्हें चेतावनी देते हुए समझाया गया है कि वे दुकानों के आगे अतिक्रमण न करें।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगली बार अभियान के दौरान यदि कोई भी दुकानदार दुकान के आगे अतिक्रमण करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने दुकानदारों के साथ-साथ सभी से आहवान किया कि वे दुकानों के आगे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें।
इस बारे नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त के निर्देशानुसार आज छावनी के मुख्य बाजार गुड मंडी, सब्जी मंडी, सदर बाजार, गांधी मार्किट, मोटर मार्किट, कबाडी बाजार, निकलसन रोड के साथ-साथ अन्य बाजारों में इस अभियान को चलाया गया है और अभियान को चलाये जाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि बाजारों में दुकानों के आगे अतिक्रमण न हो।