Site icon NewSuperBharat

आज उपायुक्त कार्यालय में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की जांच की।

शिमला / 06 नवंबर / न्यू सुपर भारत

विधानसभा क्षेत्र 62-कुसुम्पटी, 63- शिमला, 64-शिमला ग्रामीण के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक अजहर जैन वयाल परमबथ ने आज उपायुक्त कार्यालय में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की जांच की। इस दौरान संबंधित विस क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी, अकाउंटिंग टीम के सदस्य, सहायक व्यय प्रेक्षक सहित प्रत्याशियों द्वारा अधिकृत व्यक्ति उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों का 3 बार व्यय रजिस्टर की जांच की जाती है जो आज दूसरी बार की जा रही है।अज़हर जैन ने विधानसभा क्षेत्र के चुनाव लड़ रहे समस्त प्रत्याशियों से आग्रह किया है कि वह निर्धारित तिथि व समय पर अपना व्यय रजिस्टर स्वयं अथवा अधिकृत व्यक्ति के माध्यम से निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी अपने चुनाव के लिए खोले गए खाते से ही पैसे खर्च करे।

Exit mobile version