Site icon NewSuperBharat

सीएचसी शहजादपुर के अन्तर्गत लोगों का किया गया टीकाकरण एसएमओं डा. तरूण प्रसाद।

शहजादपुर / 3 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

  सीएचसी ब्लॉक शहजादपुर क्षेत्र के अंतर्गत अब तक 25159 व्यक्तियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रथम डोज तथा 1147 लोगों को सेकंड डोज लगाई जा चुकी है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसएमओं डा. तरूण प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु फ्रंटलाईन वर्कर के टीकाकरण के बाद अब 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों तथा 45 से 60 वर्ष के व्यक्तियों को कोविड-19 से बचाव का टीका लगाया जा रहा है।


       उन्होंने बताया कि सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशानुसार टीकाकरण का कार्य जब तक पूरा नहीं हो जाता है तब तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव हेतु वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है तथा इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नही है।

उन्होंने निर्धारित आयुवर्ग के लोगों से अनुरोध किया है कि वे टीकाकरण अवश्य करवाये। उन्होंने कहा कि लोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई सावधानियों एवं हिदायतों का पालन करें और सुरक्षित एवं स्वस्थ रहे। नियमित रूप से हाथों को साबुन/पानी से धोएं या सेनिटाइजर का प्रयोग करें। दो गज की दूरी रखें। मास्क का प्रयोग करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूर रहे।

Exit mobile version