Site icon NewSuperBharat

सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चताड़ा का चयनः अनुराग ठाकुर

— जनसभा में बोले केंद्रीय मंत्री, सभी मिलकर करेंगे गांव का विकास 

ऊना /2 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़

सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के चताड़ा गांव का चयन किया गया है। यह जानकारी केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चताड़ा को आदर्श ग्राम बनाने का दायित्व सभी का है। जिला प्रशासन और स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि मिलकर गांव का विकास सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आज हमें चताड़ा को गंदगी तथा नशा मुक्त करने का संकल्प लेना है, ताकि यह गांव सुंदर व बेहतर बन सके। उन्होंने कहा कि गांधी जयंति के अवसर पर अपनी सोच को बदलने का प्रण लेना चाहिए और इस बात का दृढ़ निश्चय करना चाहिए कि हम पर्यावरण संरक्षण में भरपूर सहयोग देंगे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत महादेव मंदिर से लंबोवाल तक वाया चताड़ा सड़क बनाने के लिए 90 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। 

????????????????????????????????????

गांधी के सपनों को साकार कर रहे मोदीः कंवर

इस अवसर पर ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का साकार करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। अखंड भारत व गंदगी मुक्त देश का जो सपना महात्मा गांधी ने देखा, उसे साकार करने के लिए मोदी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चताड़ा को सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत अगले पांच साल में विकसित करे मॉडल बनाएंगे। यहां पीने के पानी, सिंचाई. पक्की गलियों सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने बनोड़े महादेव मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का आश्वासन भी दिया।

 ये रहे उपस्थित 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, एपीएमसी चेयरमैन बलबीर सिंह बग्गा, भाजपा जिला महामंत्री यशपाल राणा, कुटलैहड़ भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, महामंत्री मास्टर तरसेम, ग्राम पंचायत चताड़ा की प्रधान सरला देवी, उप प्रधान मंगत राम सहित उपायुक्त संदीप कुमार, एडीसी अरिंदम चौधरी तथा एएसपी विनोद कुमार धीमान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बरनोह में हुई नुक्कड़ सभा

अपने ऊना जिला के प्रवास पर केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बरनोह में नुक्कड़ सभा भी की। उन्होंने सभी से गांधी जी के दिखाए विचारों को अनुसरण करने का आहवान किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भी लोगों से प्लास्टिक मुक्त अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आहवान किया। 

Exit mobile version