February 22, 2025

पंजाब के डेराबस्सी के विधायक एन.के. शर्मा ने जीरकपुर में अपने फार्म हाउस को 100 बेड के अस्थायी आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया

0


चंडीगढ़ / 23 मई / राजन चब्बा


कोरोना के मामलों में नाटकीय वृद्धि के साथ, आइसोलेशन केंद्रों की आवश्यकता भी बढ़ गई है। कई धर्मार्थ संस्थाओं और गैर-सरकारी संगठनों को मिनी कोविड केयर सेंटर में बदल दिया गया है। ऐसा ही एक मामला में पंजाब के डेराबस्सी के विधायक एन.के. शर्मा ने जीरकपुर में अपने फार्म हाउस को 100 बेड के अस्थायी आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया है। 

विधायक एन के शर्मा का फार्म हाउस अस्थायी आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित

इस 100 बेड के अस्थायी आइसोलेशन वार्ड में उन कोविड मरीजों को आइसोलेट किया जाएगा जो किसी भी कारण से घर पर आइसोलेट नहीं हो सकते हैं। केंद्र में डॉक्टर की सुविधा, एम्बुलेंस और नियमित भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है।

श्री एन.के. शर्मा ने कहा, “जैसे-जैसे मामले बढ़ रहे हैं, कई लोगों को घर पर आइसोलेशन की सुविधा नहीं मिल पा रही है। हमने आइसोलेशन सेंटर में 100 मरीजों के लिए व्यवस्था की है और उनके लिए बेहतरीन सुविधाएं देने का प्रयास किया है। डॉक्टरों, दवाओं और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।” उन्होंने आगे कहा कि वे केंद्र में ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए भी प्रयास किये जा रहे है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *