February 23, 2025

हरियाणा पुलिस ने जिला सिरसा में उधम सिंह चौक ऐलनाबाद क्षेत्र से ट्रक सवार दो व्यक्तियों को लगभग 2.5 लाख रुपए की एक किलोग्राम अफीम के साथ किया काबू ।

0

चंडीगढ़ / 03 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला सिरसा में उधम सिंह चौक ऐलनाबाद क्षेत्र से ट्रक सवार दो व्यक्तियों को लगभग 2.5 लाख रुपए की एक किलोग्राम अफीम के साथ काबू किया गया है।

पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए की टीम ने एक महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर उधम सिंह चौक ऐलनाबाद क्षेत्र में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग शुरू कर थी। इसी दौरान दाल से भरे एक ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर ट्रक सवार व्यक्तियों से एक किलोग्राम अफीम बरामद हुई। यह ट्रक मध्य प्रदेश के झाबरा क्षेत्र से आया था और पंजाब की ओर जा रहा था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान जिला सिरसा के गुरमीत व गुरदेव के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के विरूद्घ नारकोटिक ड्रग्स एवं साइकोट्रॉपिक्स सबस्टांस एक्ट के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *