Site icon NewSuperBharat

चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे सुंदरनगर के पूंग पर रातों रात अवैध खोखे का निर्माण

सुंदरनगर / 30 दिसम्बर / सचिन शर्मा

चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे सुंदरनगर के पूंग पर रातों रात अवैध खोखे का निर्माण कर डाला है । इतना ही नहीं नेशनल हाईवे किनारे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली के आगे और नेशनल हाईवे पर इस अवैध खोखे का निर्माण होने से जहां नेशनल हाईवे की नाली बंद हो गई है । जिससे अगल बगल में लगते दुकानों और ढाबों का पानी भी रुक गया है ।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/12/VID-20191230-WA0038.mp4

खास बात यह है कि नेशनल हाईवे पर इस खोखे का निर्माण ऐसी जगह पर किया गया है जो कि सरेआम दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है ।  इसी जगह पर कुछ समय पहले एक व्यक्ति चपेट में आने से असमय ही मौत का ग्रास बना था । तो वही 2 दिन पहले एक अन्य व्यक्ति और वाहन की चपेट में आने से घायल हो चुका है । यहां पर शासन और प्रशासन के सामने सरेआम रातों-रात अवैध खोखे बनाने से सुंदर नगर शहर में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर गर्म है । जनता का कहना है कि जहां एक ओर प्रशासन अवैध कब्जों को लेकर गांव में गरीब लोगों के आशियाने तक को नहीं छोड़ रही है । वहीं दूसरी ओर सुंदरनगर शहर में अवैध खोखे का निर्माण कर देने से और प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर खड़े हो गए हैं । वहीं लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नरेश चंदेल का तर्क है कि यह मामला विभाग के संज्ञान में आया है और विभाग ने खोखे को हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। साथ में ही राजस्व विभाग को भी मौके पर जाकर निशानदेही करने के निर्देश दिए गए हैं । जल्दी ही नेशनल हाईवे पर संवेदनशील जगह पर बने इस खोखे को हटाने की प्रक्रिया प्रशासन के देशों के बाद अमल में लाई जाएगी।
बाइट।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/12/VID-20191230-WA0049.mp4
नरेश चंदेल, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सुकेत उपमंडल सुंदरनगर।
https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/12/VID-20191230-WA0056.mp4



राजीव शर्मा, स्थानीय निवासी।
इंद्रदेव,  शिकायतकर्ता।

Exit mobile version