Site icon NewSuperBharat

ट्रेन हादसा : पटरी से उतरी ट्रेन,इतने यात्रियों की मौत

यूपी / 18 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///

यूपी के गोंडा में एक ट्रेन हादसा हो गया है। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 15 बोगियां पटरी से उतर गई और इनमें से 3 बोगियां पलट गईं। इस हादसे में अब तक 4 यात्री जान गंवा चुके हैं और 20-25 यात्री घायल हो गए हैं। बहुत से घायल यात्री एसी कोच में थे।

हादसे के बाद रेलवे अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) ट्रेन चंडीगढ़ से यहां आ रही थी और हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा में हुआ। ट्रेन का विपरीत मनकापुर स्टेशन 5 किमी की दूरी पर है।

ट्रेन ने गुरुवार रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई थी और गुरुवार दोपहर को झिलाही स्टेशन के पास पलट गई। एक यात्री ने बताया कि हादसा गोंडा से लगभग 20 किमी की दूरी पर करीब ढाई बजे हुआ था।

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

  1. LUCKNOW- 8957409292
  2. GONDA- 8957400965
Exit mobile version