मौसम बिगड़ने के आसार,मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान,जानें मौसम का पूर्वानुमान…
शिमला / 25 जनवरी / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम बिगड़ने के आसार हैं। आज राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में बादल छाए हुए हैं। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आगामी छह दिनों के बाद मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया गया है।
इस दौरान राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। 27 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं।
उधर, मैदानी जिलों ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर और हमीरपुर में कई स्थानों पर 26 जनवरी तक शीतलहर व पाला पड़ने की स्थित बनी रहने की संभावना है। मंडी का न्यूनतम तापमान फिर माइनस में दर्ज किया गया है।