शिमला / 22 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून काफी धीमा रहा है। आधिकारिक ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, मानसून एक्टिव होने के बावजूद राज्य में बारिश 25 फीसदी कम रही है। शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया है कि अगले चार दिनों में भारी बारिश के आसार हैं। लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 22 और 23 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, और 24 जुलाई को येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि राज्य में 24 जुलाई तक खराब मौसम के आसार हैं।
मौसम विज्ञान विभाग ने आज ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि कल मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में भी भारी बारिश के आसार हैं।
आगामी छह दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा और 25 से 27 जुलाई के बीच अच्छी बारिश के आसार हैं। प्रदेश में अब तक मानसून सीजन में सामान्य से 43 फीसदी कम बारिश हुई है।