प्रारंभिक चेतावनी और अलर्ट के लिए पोर्टल और मोबाइल ऐप लांच
चंबा / 15 मार्च / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए सीएपी आधारित एकीकृत चेतावनी प्रणाली का राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल और मोबाइल ऐप लांच किया गया है । इसके माध्यम से आपदाओं से संबंधित प्रारंभिक चेतावनी और अलर्ट प्राप्त किए जा सकेंगे । उन्होंने बताया कि इसका संस्करण गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवा दिया गया है । सीएपी राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल: https://sachet.ndma.gov.in/ है। इसी तरह एंड्रॉयड फोन के लिए bit.ly/3Fb30sz और एप्पल फोन के लिए apple.co/3ywcV3f पर उपलब्ध है ।